December 23, 2024
Spread the love

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट (RBI report) के मुताबिक, पिछले एक साल में करेंसी इन सर्कुलेशन में 500 रुपए के नकली नोट डबल हो गए हैं, जबकि 2000 रुपए का फेक नोट भी डेढ़ गुना बढ़ गया है. आरबीआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश में करेंसी इन सर्कुलेशन में जाली नोटों (Fake notes) की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 500 रुपए के नोट में हुई है. वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 500 रुपए के जाली नोट में 102 फीसदी का उछाल आया है. 2000 रुपए के नकली नोट में 54 फीसदी का उछाल आया है. 10 रुपए के जाली नोट में 16.4 फीसदी, 20 रुपए के जाली नोट में 16.5 फीसदी, 200 रुपए के जाली नोट में 11.7 फीसदी का उछाल आया है.

हालांकि, 50 और 100 रुपए के जाली नोट में गिरावट आई है. 50 रुपए के जाली नोटों की संख्या में सालाना आधार पर 28.7 फीसदी की और 100 रुपए के नोट में 16.7 फीसदी की गिरावट आई है.
500 रुपए के नोट्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

वैल्यु के आधार पर करेंसी इन सर्कुलेशन में 500 और 2000 रुपए के नोट्स की हिस्सेदारी 87.1 फीसदी है. यह रिपोर्ट 31 मार्च 2022 के आधार पर है. 31 मार्च 2021 में इन दो नोट्स की हिस्सेदारी 85.7 फीसदी थी. वॉल्यूम के आधार पर 500 रुपए के नोट्स का शेयर 34.9 फीसदी है. उसके बाद 10 रुपए के नोट्स का शेयर 21.3 फीसदी है. यह 31 मार्च 2022 में टोटल नोट्स इन सर्कुलेशन के आधार पर है.

ऐसे कर सकते हैं असली नोट की पहचान-

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के मुताबिक, 500 रुपए के असली नोट को कुछ चीजों से पहचाना जा सकता है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 500 रुपए के नोट की सीधी तरफ 500 अंक देवनागरी में लिखा होता है. इसके अलावा बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर मौजूद होती है. इसमें माइक्रो लेटर में भारत और इंडिया भी लिखा रहता है.

इसमें भारत और इंडिया के पास रंग बदलने वाला सिक्योरिटी धागा भी है. नोट को झुकाने पर इस सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि नोट असली है. इसके अलावा नोट के आगे की तरफ गारंटी क्लॉज और गवर्नर का हस्ताक्षर प्रॉमिज क्लॉज के साथ मौजूद होता है. महात्मा गांधी की तस्वीर के दायीं तरफ आरबीआई का चिन्ह भी दिख जाएगा.

इसके साथ नोट के पिछली तरफ उसकी छपाई का साल दिया होता है. पिछली तरफ में, स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो भी मौजूद होता है. यहां लैंग्वेज पैनल भी दिख जाएगा. इसके साथ लाल किले का मोटिफ भी मौजूद होता है. यहां भी 500 अंक देवनागरी में लिखा होता है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *