प्रशासनिक न्यायाधिपति खंडपीठ ग्वालियर ने ग्वालियर व्यापार मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
सिटी टुडे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में लगाई गई विधिक जागरूकता प्रदर्शनी जनता जनार्दन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अतुलनीय प्रयास है और यह ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करेगी, उक्त विचार माननीय श्री न्यायमूर्ति रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्वालियर द्वारा लगाई गई विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री प्रेम नारायण सिंह,विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं प्रभारी प्रिंसिपल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर श्री हितेन्द्र द्विवेदी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गालिब रसूल, जिला न्यायाधीश श्री आदित्य रावत, श्री प्रवीण हजारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चौधर सिंह शैय्याम, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र शर्मा सहित सभी प्रशिक्षु व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, जिला विधिक सहायता अधिकारी उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति श्री सनातन सेन, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दीपक शर्मा, पैनल अधिवक्ता , पीएलवी श्री वासुदेव मिश्रा, जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे, उक्त प्रदर्शनी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा संचालित समाधान आपके द्वारा योजना के जानकारी से संबधित फ्लेक्स लगाये गये हैं साथ ही विभिन्न योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी दिखाया जायेगा।