मध्यप्रदेश के इंदौर में आज भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान ड्यूटी पर तैनात सुसनेर के SDOP ध्रुवराज सिंह चौहान और सीहोर के पुलिस कर्मी धीरज पटेल भी ड्यूटी करने कल से इंदौर आए थे इन दोनों को दिल का दौरा पड़ा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जब अस्पताल ले जाने के लिए स्टेडियम के बाहर खड़ी एंबुलेंस का स्टाफ ड्यूटी से गायब था, जिसके कारण पुलिस को मजबूरन उसे अपने वाहन से अस्पताल ले जाना पड़ा।
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड मैच में सुसनेर एसडीओपी ध्रुवराज सिंह चौहान व सीहोर के पुलिस कर्मी धीरज पटेल भी ड्यूटी करने कल से इंदौर में ड्यूटी पर थे लेकिन अचानक हार्टअटैक से उनकी तबीयत बिगड़ गई उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए गेट पर खड़ी 108 एंबुलेंस का चालक और नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी से गायब मिला। इसके बाद पुलिस ने ही उन्हें अपने वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।