December 23, 2024
Spread the love

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को अपराधियों से सख्ती से पेश आने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जो जनता की जिंदगी से खेलें उन्हें कुचल दिया जाए। खुद को जनता का ‘मामा’ कहने वाले मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है। अपराधियों के मन में पुलिस का डर होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का आदेश ऐसे समय पर दिया है जब कुछ ही महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। राजनीतिक जानकार शिवराज की सख्ती की तुलना यूपी की योगी सरकार के साथ कर रहे हैं। गौरतलब है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के घरों पर खूब बुलडोजर चलाए और ‘बाबा बुलडोजर’ की उनकी छवि ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सत्ता पाने में मदद की।  

पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री जी ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ की और कहा कि सड़कों पर निकलकर जनता की जिंदगी की रक्षा करती है तो इसमें मध्य प्रदेश की पुलिस नंबर एक है। शिवराज ने कहा कि पुलिस का सड़कों पर निकलने से लोगों के मन में भरोसा पैदा होता है तो अपराधी डरते हैं। यह होना चाहिए।

शिवराज सिंह चौहान ने बुलडोजर चलाने का आदेश देते हुए कहा, ‘अपराधियों के खिलाफ हमने अभियान चलाया हुआ है, यह कहते हुए मुझे कोई संकोच नहीं है। मैं फिर कह रहा हूं कि अपराधियों को कुचल दो नेस्तनाबूद कर दो, जो जनती की जिंदगी से खेलें उनको कुचलने के हर संभव उपाय करने चाहिए। इसलिए किसी मासूम बिटिया को किसी ने गलत नजर से देखा तो यह मध्य प्रदेश पुलिस है जिसने बुलडोजर भी चलाने का काम किया है और मैंने कहा कि चलाओ, कोई दिक्कत नहीं है। इनको कुचलने का काम करना है। समाज के दुश्मन हैं ये लोग।’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *