December 23, 2024
Spread the love

उज्जैन में महाकाल लोक के बाद अब नर्मदापुरम में नर्मदा कारिडोर बनवाने का संकल्प मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है। साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए अब लाड़ली बहना योजना लागू करने की घोषणा की है। शनिवार को नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर नर्मदापुरम के सेठानीघाट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व सांसद राव उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक बनकर तैयार हो गया है। उज्जैन, ओरछा की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक, नर्मदा कारिडोर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मप्र में लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह ही लाड़ली बहना योजना शुरू की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना के तहत सभी वर्ग की महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में उन्हें प्रति महीने एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। आगामी बजट में इसे शामिल कर योजना बनाई जाएगी। इस योजना से मध्यम वर्ग की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी। किसी ने भी बहन बेटियों की ओर बुरी नजर डाली तो उसे फांसी की सजा दी जाएगी। साथ ही उनके घर पर बुलडोजर भी चलाए जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *