गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध कुछ दिन पूर्व 50 एकड़ जमीन विवाद के घोटाले को लेकर आरोप लगाने वाले सीताराम पटेल ने बयान दिया है के मुझे दो करोड़ पर का लालच देकर भाजपा के निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा और विनय मलैया ने गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया था सीताराम ने बताया कि उपरोक्त दोनों व्यक्ति मुझे अपनी कार से दिल्ली सुप्रीम कोर्ट भी ले गए जहां कुछ कागजों पर मुझ से हस्ताक्षर कराएं.
बुंदेलखंड क्षेत्र राजनीति मे गोविंद सिंह का बढ़ता हुआ कद अंचल के कई नेता बेचैन होकर अब राजपूत के खिलाफ षड्यंत्र कर मिथ्या झूठे आरोप लगा कर राजपूत तथा उनके परिवार को बदनाम करने का षड्यंत्र करने वाले नेता राजकुमार धनोरा के विरुद्ध अब शिकायतकर्ता ने ही शिकायत कर धनोरा के विरुद्ध राजपूत को झूठे षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत की जिस पर सागर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा जांच के बाद मलैया के विरुद्ध धारा 342,506,120 ब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.