रायसेन, 19 मई 2022
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सॉची जनपद के तहत धोड़ा चौक, सुनारी सलामतपुर तथा सॉची में 9 करोड़ 20 लाख रू से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा द्वारा धोड़ा चौक में केमखेड़ी से कालीटोर शाहपुर-भर्तीपुर तक 662.89 लाख रू लागत से बनने वाले सात किलोमीटर लम्बाई के सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। साथ ही सुनारी सलामतपुर में 245.10 लाख रू लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया एवं सॉची में वार्ड क्रमांक-10 में 12.90 लाख रू लागत से बनने वाले 250 मीटर लम्बे सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने धोड़ा चौक में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि इस रोड की लम्बे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी, आज इसका भूमिपूजन हो गया है। इस रोड के बन जाने से कई गॉवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा गॉवों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। गॉवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति मिलती है, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। ग्रामीणों को घर के पास ही बेहतर और त्वरित उपचार प्राप्त हो इसके लिए नवीन स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। साथ ही जिन गॉवों में पहले से ही स्वास्थ्य केन्द्र हैं, उनमें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे कि पात्र परिवार प्रायवेट हॉस्पिटल में एक साल में पॉच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसी प्रकार बच्चों को स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।
सुनारी सलामतपुर में किया गया 245.10 लाख रू की नलजल योजना का भूमिपूजनलोगों के विकास और कल्याण के लिए सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सुनारी सलामतपुर में दो करोड़ 45 लाख रू लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो जाने से महिलाओं को घर पर ही टोंटी से पानी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि दो करोड़ 45 लाख रू की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कराया जाएगा तथा पेयजल सप्लाई के लिए पाईप लाईन बिछाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं, बहनों को पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के माध्यम से गॉवों में प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को नल जल योजना का कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से भी नल जल योजना के कार्य की सतत् मॉनीटरिंग करने के लिए कहा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सुनारी सलामतपुर क्षेत्र के प्रत्येक पात्र और गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारियों को दिए। साथ ही शिविर लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश रोजगार सहायक तथा स्वाथ्य अमले को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सॉची के वार्ड नम्बर-10 में शिव मंदिर से शमशान घाट तक 12 लाख 90 हजार रू की लागत से बनने वाली 250 मीटर लम्बी सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए, लोगों के कल्याण के लिए सरकार रात-दिन मेहनत कर रही है। समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं। चाहे किसान की बात हो, युवाओं की बात हो, महिलाओं की बात हो। सभी वर्गो के लोगों को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर श्री मनोज अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा अधिकारी उपस्थित थे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है