December 23, 2024
Spread the love

अयोध्या, बिहार से अयोध्या परीक्षा देने आए युवक का बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव जिस धर्मशाला में मिला है वह मणिरामदास की छावनी से संबद्ध बताई जा रही है। पुलिस ने धर्मशाला धर्म मंडप का कमरा तोड़ा तो देखा युवक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। फोरेंसिक टीम बुलाकर पुलिस ने पूरे कमरे को खंगाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मणिराम दास छावनी की धर्मशाला धर्म मंडप में पांच दिन पहले समस्तीपुर बिहार का रहने वाला पीयूष प्रभाकर अयोध्या के किसी स्कूल में परीक्षा देने की बात करके रुका था। धर्मशाला की गुरुवार सुबह सफाई कर रहे सफाईकर्मी को कमरे से बदबू का अहसास हुआ तो उसने धर्मशाला संचालक को सूचना दी। धर्मशाला संचालक ने पुलिस को बताया। सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी, कोतवाल देवेंद्र पांडेय, नयाघाट प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित पहुंचे। पुलिस बल ने दरवाजा तोड़ा तो पीयूष प्रभाकर जो समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है अपने बिस्तर पर ही मृत पाया गया। कमरे की खिड़की व पंखा बंद था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मणिरामदास छावनी के संत आनंद शास्त्री ने बताया कि युवक परीक्षा देने के बाद अयोध्या घूमने के उद्देश्य से धर्मशाला में रुका था। वह स्नातक वर्ग का छात्र था। बताया कि हमारी धर्मशाला में निशुल्क आवास दिया जाता है। एसपीसिटी अयोध्या, विजय पाल सिंह ने बताया कि कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दी गई है। जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *