December 23, 2024
Spread the love

0 1 minute read

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में गुरुवार को बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पहुंचेंगे। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बताया कि आज बीजापुर विधानसभा में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूं। इस दौरान बीजापुर के ग्राम, ग्राम आवापल्ली में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में बुधवार को बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में पहुंचे। यहां जनचौपाल में पूर्व नक्सल कमांडर और आत्मसमर्पण के बाद इंस्पेक्टर बने मड़कम मुदराज ने मुख्यमंत्री के सामने नक्सल प्रभावित इलाकों की बदलाव की तस्वीर रखी। उन्होंने बताया कि यहां कैंप स्‍थापित कर, सड़कें बनाकर, स्कूलों का जीर्णद्धाकर आपने विकास की धारा बहा दी है। अब यहां लोगों में नक्सलियों का खौफ नहीं बल्कि आगे बढ़ने की चाहत है। इस दौरान सुकमा के लोगों ने छिंद के पत्ते से बना गुलदस्ता देकर परंपरागत तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

 

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *