प्लेआफ में जगह बनाने के लिए केकेआर पर जीत जरूरी
कोलकाता नाइटराइडर्स को आइपीएल के प्लेआफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने अंतिम लीग मुकाबले में बड़ी जीत की जरूरत है तो वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स बुधवार को इस मैच को अपने नाम कर तालिका में शीर्ष में जगह बनाने की कोशिश करेगा।केकेआर इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेआफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। लखनऊ प्लेआफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर है। इस मैच में जीत से उसका प्लेआफ का टिकट पक्का हो जाएगा। लखनऊ ने अब तक 13 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं केकेआर ने 13 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंक के साथ ये टीम छठे स्थान पर है।