मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
सिंगल क्लिक के माध्यम से कृषकों के खाते में राशि हस्तांतरित कार्यक्रम
स्थान-रेणुका कृषि उपज मण्डी केला निलामी गृह
बुरहानपुर – मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 18 मई, 2022 को अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 82 लाख पात्र कृषक परिवारों के लाभार्थियों को 1700 करोड़ रूपये से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेणुका कृषि उपज मण्डी केला निलामी गृह में आयोजित होगा। आयोजन के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सचिव कृषि उपज मण्डी, उपायुक्त सहकारिता, उपसंचालक कृषि सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं कार्यदायित्व सौंपे है।