सिटी टुडे। सभी बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए, क्योंकि 26 मार्च से 14 अप्रैल के बीच पूरे 10 दिन बैंक बंद रहने वाले है, इसके चलते कई बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। पहली छुट्टी 1 अप्रैल को बैंक खातों के वार्षिक समापन से शुरू होगी और 4 अप्रैल को महावीर जयंती जैसे अन्य अवकाश बैंकों में अवकाश होंगे जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होते हैं।वही रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। मार्च में 26 मार्च को रविवार तो 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर भी कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे।
राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।
नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।अगर आप कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं।
एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) यूज कर सकते हैं,वही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
- 26 मार्च रविवार
- 30 मार्च गुरुवार राम नवमी
- 1 अप्रैल 2023 (शनिवार): बैंक अकाउंट की सालाना क्लोजिंग
- 2 अप्रैल 2023 (रविवार): अवकाश
- 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – महावीर जयंती
- 5 अप्रैल, 2023 (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस
- 7 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
- 8 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
- 14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव