रेलवे ने बीना के लोगों की सालों से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है। कई सालों के प्रयास के बाद अब रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज जंक्शन पर देने का आदेश जारी किया है। दरअसल बीना जंक्शन देश के बड़े जंक्शन में से एक है, जहां से हर दिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। बीना में रिफाइनरी, जेपी पॉवर प्लांट व पावरग्रिड जैसे बड़े उपक्रम भी है, जहां पर बड़ी संख्या में काम करने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जो अभी अन्य ट्रेन से यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर टिकट के लिए परेशान होते नजर आते हैं, लेकिन स्टॉपेज के बाद अब वह सीधे टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। शहर सहित आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
यह स्टॉपेज अभी अस्थायी तौर पर छह माह के लिए दिया गया है, जिसमें पहले पांच महीने में टिकट बिक्री की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी और टिकट बिक्री की ग्रोथ देखेंगे। इसके बाद स्थायी स्टॉपेज मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया स्टॉपेज के लिए रेलवे की ओर से भी तैयारियां की जा रही है, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका प्रचार-प्रसार व टिकट काउंटर पर अलग से टिकट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।
टिकट की बिक्री रहेगा स्थायी स्टॉपेज का मुख्य आधार
रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस का रानीकमलापति, भोपाल, ललितपुर, झांसी, धौलपुर, आगरा, मथुरा व नई दिल्ली का स्टॉपेज पहले से दे रखा है। शहर के लोगों सहित जनप्रतिनिधि भी कई बार इस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग हर स्तर पर रख चुके थे, लेकिन स्टॉपेज नहीं दिया गया था। अब एक अप्रेल से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के चलने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज जंक्शन पर दिया गया है, जिसमें स्थायी स्टॉपेज का मुख्य आधार टिकट बिक्री की बढ़ोत्तरी को रखा गया है।