भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है लेकिन शराब बेचने का जो नया कल्चर यहां डेवलप हो रहा है वो हैरान करने वाला है। शहर में खुले आम सड़क किनारे टेंट लगाकर शराब बेचने वाली दो दुकानें पहले से ही थीं, अब स्टेट बैंक चौराहा कोहेफिजा में कलेक्टोरेट के ग्रेट सेपरेटर के नीचे टेंट वाली तीसरी शराब दुकान भी खुल गई है।
ये दुकान लोकायुक्त दफ्तर और कोहेफिजा थाने से 100 से 200 मी. दूर हैं। इन दुकानों के मालिकों को न तो आबकारी विभाग ने नोटिस नहीं दिया है न ही अतिक्रमण बताकर सड़क किनारे लगी गुमठियां उठाने वाला नगर निगम इन्हें हटा रहा है।
इसकी वजह
दरअसल, ये वही दुकानें हैं, जो धार्मिक स्थल से 100 मी. के दायरे में आने के कारण शिफ्ट की जानी है, लेकिन दुकान नहीं मिलने के कारण दुकानदार ग्रेड सेपरेटर के नीचे टेंट लगाकर शराब बेच रहा है।