डीबी माल के रेस्टोरेंट के खाने में केंचुआ, वीडियो सामने आने के बाद लाइसेंस निरस्त कानूनी कार्रवाई अपराधिक प्रकरण न बनाए जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव.
सिटी टुडे, भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में डीबी माल के बर्कोस रेस्टोरेंट के खाने में केंचुआ मिलने के शिकायत के बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद विभाग रेस्टोरेंट के मालिक पर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारियां कर रहा है परंतु उनके ऊपर दबाव भी बनाया जा रहा है अब देखना है दबाव काम आएगा या अपराधिक प्रकरण बनेगा।दरअसल रेस्टोरेंट में अलाकृटि के खाने में केचुआ पाया गया था। जिसका वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी।