भोपाल अल्पप्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के सूट सिलवाने वाले बयान पर पलटवार किया है। सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें दिग्गी ने कहा था कि बीजेपी के सात नेता सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए घूम रहे हैं, पता नहीं कब मौका मिल जाए। लेकिन ऐसा होगा नहीं नवंबर-दिसंबर 2023 में कमलनाथ ही मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
इस बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- जिनके मन में उस पद को ग्रहण करने की इतनी आशा है, शायद इसलिए वे ऐसे वक्तव्य दे रहे हैं। सिंधिया ने कहा – मैं पिछले 20 साल से कहता आ रहा हूं और अब भी कह रहा हूं। मेरी धारणा केवल जनता की सेवा, मध्यप्रदेश की सेवा, जो प्रधानमंत्री और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जो जिम्मेदारी उसके रूप में काम करने की मंशा है। सिंधिया परिवार ने, चाहे मेरी आज ही अम्मा हों, या पिताजी हों, पिछले 60 वर्षों से यह परिवार सेवा भाव के आधार पर कार्य करता रहा है। कुर्सी और पद के आधार पर नहीं। कुर्सी के लिए ना मेरे पूज्य पिताजी ने काम किया, ना मेरी आजी अम्मा ने किया और ना 20 साल की जन सेवा की जिंदगी में मैंने किया।