December 24, 2024
Spread the love

आवेदक– दीपक पिता शंकर लाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कछालिया तह साँवेर जिला इंदौर।

आरोपी – विष्णु पटेल पिता स्वर्गीय श्री राम चरन पटेल पटवारी ,उम्र 57 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 89 ग्राम कछालिया तहसील साँवेर जिला इंदौर ।
विवरण– आवेदक के अनुसार उसके पिताजी तीन भाई शंकरलाल , अम्बाराम व लीलाधर हैं जिनकी संयुक्त खाते की ज़मीन है लीलधर जी का स्वर्गवास हो जाने से उसे फ़ौतीनामंतरण तथा नई पावती बनवाना था जिसके लिए हल्का पटवारी विष्णु पटेल द्वारा 24000/- रुपये की रिश्वत राशि की माँग की जा रही थी ,जिसकी शिक़ायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। जिसका सत्यापन कराया गया जिसमें बातचीत के दौरान 22,000 /- रुपये दो किस्तों में लेनदेन तय हुआ प्रथम किस्त के रूप में 10,000 रुपये लेते हुए आज दिनांक 19.4.23 को आरोपी पटवारी विष्णु पटेल को रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।आरोपी विष्णु पटेल के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *