लहार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंबरीष शर्मा के समर्थन में एक चुनाबी सभा में बतौर मुख्य अतिथि उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की दबोह के लोगो से हमारे परिवार से पारिवारिक रिश्ते है यह हमारे परिवार के सदस्य है उन्होंने आगे कहा कि बहुत दिनो से मन में जिज्ञासा थी। मुझे लहार और दबोह आने की, अब चुनावी बिगुल बज चुकी हे सिंधिया परिवार का मुखिया मैदान में आ चुका हे इस क्षेत्र में जीवाजी राव सिंधिया ने बहुत समय पहले नहर योजना लागू की थी जिससे यहां के लोगो को सिंचाई की सुविधा मिल सके साथ ही मेरे पिता ने गुना से इटावा रेलबे लाइन शुरू कराई थी। सिंधिया परिवार की हमेशा से विचार धारा कभी भी राजनीति की नही रही हैं। राजनीति सेवा का माध्यम रहा है पर आज के जमाने में कांग्रेस ने राजनीति को धंधा बना दिया है। उन्होंने विना नाम लिए प्रतिपक्ष नेता डॉ गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े बड़े लोग जो रेत खदानों का विरोध करते थे वही लोग आज सबसे बड़े रेत माफिया हे। उन्होंने आगे कहा कि यदि काग्रेस की सरकार बनी तो भाजपा की लाडली बहना योजना तथा जो भी जनहितैषी योजनाएं है वह सब बन्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा जिस लहार ओर भिंड को हमारे पूर्वजों ने विकास से जोड़ने का सपना देखा था। आज हम भिंड, लहार का विकास का संकल्प लेने आया हूं।क्या आप तैयार हो जिस कांग्रेस ने 35 वर्षो से अत्याचार किया हो उसे खत्म करने का समय आ गया हे उन्होंने कांग्रेस सरकार 2003 के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय किसानों को पर्यात बिजली नहीं मिलती थी आज भाजपा के सरकार में 24 घंटे किसानों को बिजली मिल रही हे। कांग्रेस की सरकार ने किसानों के 24 हजार के फर्जी बिजली माफ के प्रमाण पत्र तैयार किए गए और मेरे हाथों से फर्जी प्रमाण पत्र वितरित करा दिए अगर हमने सरकार नही बदली होती तो आज जो किसान सम्मान निधि मिल रही हे बह नही मिल पाती भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की अब हमारे प्रदेश की महिलाएं किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगी उन्होंने कहा अगर समय रहते हमने कांग्रेस की सरकार बदली न होती तो क्या ये लाभ मिल पाता साथियों क्या मैने गलत किया लहार की जनता को कहना चाहता हूं की एक तरफ अमरीश गुड्डू ही नही इनके साथ शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया की त्रिमूर्ति जोड़ी है। साथ ही आपके साथ डवल इंजन की सरकार है। दूसरे तरफ आपके पास हे बिना इंजन की सरकार है। साथ ही छोटे बड़े भाई की जोड़ी आपको तय करना हे की आपको शिव ज्योति की जोड़ी चहिए या छोटे बड़े भाई की जोड़ी आपको तय करना है कि 17 तारीख को किस सरकार को चुनना है उन्होंने आमसभा में सभी मतदाताओं से गुड्डू भैया के लिए बोट मांगे पंडाल में सिंधिया जिंदाबाद के नारों ओर गुड्डू भैया जिंदाबाद से पूरा पंडाल गूँजने लगा। इसके पहले भाजपा प्रत्याशी गुड्डू भैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 तारीख को भाजपा का कोई भी बोट रह न पाए यह सुनिश्चित करना होगा उन्होंने कहा कि काग्रेस के अत्याचार से महाराज ही मुक्ति दिलाएंगे। इस के पहले मेहमानों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ओर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्बीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया। इस कार्यक्रम में मंचासीनो में पूर्व सांसद अशोक अर्गल, संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया सांसद संध्या रॉय ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य रोमेश महंत,जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा देवेंद्र नरवरिया, रमेश दुवे, बिनोद तिवारी, राजेन्द्र गुर्जर,रामकुमार यादव, नंदराम बघेल, रामकुमार महाते,पूर्व संगठन मंत्री जसमंत सिंह कौरव, नृपत सिंह जूदेव राजा सहाब मच्छड़, कल्याण सिंह कानूगो , रामकुमार पटेल खूजा, जसवंत सिंह कौरव,भुवनेश पुरोहित,अंजनी कुरचानिया,दबोह मंडल महामंत्री राव सहाब गुर्जर,रविंद्र चिकवा,पूर्व महामंत्री जसवंत दोहरे, गुलाब कुशबाह, मुन्ना यादब,धर्मेंद्र कुरचानिया, तिलक सिंह कुशबाह, सन्त कुमार विजपुरिया,कप्तान सिंह कौरव गेथरी ,भगवान नायक, दीवान सिंह कौरव, ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर,पार्षद लालता कुशवाह, संजीव यादव, शिब्बी गोस्वामी घनश्याम दोहरे,दीपक सिंह राजावत, संतोष पटेलजैतपुरा,रणवीर कौरव,कुलदीप यादव, राजा यादव, सुशील गोस्वामी, सहित भाजपा मंडल कार्यकर्ता व लगभग 15 हजार की संख्या मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया।