ग्वालियर कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान, एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने पूरे शहर को एक अभेद किले में बदल दिया भाजपा के कद्दावर नेता व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां व राजमाता माधवी राजे का निधन बुधवार (15 मई) सुबह 9.28 बजे हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम 5 बजे ग्वालियर में सिंधिया छत्री में किया जाएगा। इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल होने 50 वीवीआईपी सहित एक सैकड़ा वीआईपी आ रहे हैं। साथ ही कुछ राजघराओं के सदस्य भी ग्वालियर आ रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान, एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने पूरे शहर को एक अभेद किले में बदल दिया है। करीब दो हजार जवान व अफसर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जा रहे हैं। जयविलास पैलेस से लेकर कटोरताल रोड, सिंधिया छत्री तक का पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा। शहर में अंतिम संस्कार के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर के आम नागरिक किस रास्ते पर जा सकते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट किन-किन डायवर्सन रूट पर चलेगा इसका पूरा प्लान जारी किया गया है।