सिटी टुडे, श्योपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने विजयपुर में उप निर्वाचन को दृष्टित रखते हुए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में मतदान दलों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है। मास्टर टेªनर मतदान दलों के प्रशिक्षण में विभिन्न मॉड्यूल बनाकर आसान भाषा में व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण से लेकर मॉकपोल तक की प्रक्रिया, निर्वाचन स्टॉर्ट से लेकर समाप्ती तक की प्रक्रिया तथा निर्वाचन की समाप्ती से लेकर मतदान सामग्री जमा कराये जाने तक की प्रक्रिया के अलग-अलग मॉड्यूल बनायें जायें तथा मतदान दलों को इससे संबंधित सभी कार्यवाहियां टुडे , करने के लिए व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जायें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन एवं श्री वायएस तोमर तथा निर्वाचन से संबंधित कार्यो के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यो को कब-कब किया जाना है, इस संबंध में नोटबुक बनाकर रख लें तथा सभी कार्यवाहियां तत् समय सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन कर लिया जायें तथा हेलीपेड बनाये जाने वाले स्थलो को भी चिन्हित कर लें।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रख विभिन्न कार्यो को संपन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये सभी 16 नोडल अधिकारियों के कार्यो एवं दायित्वों की विस्तार से समीक्षा की गई।
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 1 का प्रशिक्षण 21 को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने बैठक में निर्देश दिये कि विजयपुर में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए पी-0, पी-1 का प्रारंभिक प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाये तथा ईव्हीएम मशीन के डेमो के साथ मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। इस क्रम में पी-0, पी-1 का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में दो पालियो में आयोजित होगा ।