December 24, 2024
Spread the love

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर थम नहीं रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार संभाग और चार जिलों में भारी बारिश का येलो एलर्ट जारी किया है। इनमें शहडोल, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग के जिलों के साथ शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, रायसेन में भारी बारिश के आसार है। शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। एक दर्जन से भी ज़्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मॉनसून मेहरबान है।
सिटी टुडे, शिवपुरी। शहर में बीती रात हुई बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात निर्मित कर दिए। रातभर हुई बारिश के चलते शहर के नाले उफान पर आ गए जिससे कई घरों में पानी भर गया। शिवपुरी शहर की निचली बस्तियों में घरों में घुसे पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश की तबाही का आलम यह कि नबाव साहब रोड़ क्षेत्र में बहने वाला नाला चार पहिया वाहन को अपने साथ बहा ले गया। इसके अतिरिक्त सैकड़ों दो पहिया वाहन भी शहर के उफान मारते नालों और जल भराव की चपेट में आए हैं। बारिश का खौफनाक मंजर ऐसा रहा कि शहर में तीन जगह मगरमच्छ निकले जिसका रेस्क्यू करने में नेशनल पार्क की टीम जुटी हुई है।
शिवपुरी शहर में भारी बारिश के चलते शहर के सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेस के पास, शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। इसके अतिरिक्त शहर के जिन क्षेत्रों से होकर नाले गुजरे हैं उन सभी स्थानों पर रहने वाले घरों में पानी भरा है जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।
निकासी नहीं होने से बढ़ी परेशानी
शिवपुरी शहर के कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने के चलते घरों में पानी भर चुका है जिसके लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई घरों में पानी भरा हुआ है रहवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं लोगों का कहना है समय पर नालों की सफाई और कालोनियों में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाती तो आज उन्हें इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
कालोनी में घुसा मगरमच्छ
शहर के पुराने बस स्टैंड के पास कॉलोनी में एक 12 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। संभवत यह मगरमच्छ पास से निकले नाले में से निकल कर आया होगा। रातभर हुई बारिश से कॉलोनीवासी ऐसे ही परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे। घर के बाहर मगरमच्छ निकलने से रहवासियों में दहशत व्याप्त है।


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *