अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति का आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक को जूतों से पिटाई करते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें डॉक्टर प्रजापति ने जिला समन्वयक मिशलेश साहू को 29 सेकंड में 12 जूते और 3 थप्पड़ जड़े। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां पर सिविल सर्जन डॉक्टर धनीराम सिंह भी मौजूद थे, लेकिन वो तमाशा देखते रहे। मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश शाहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि पुराने विवाद के चलते डॉक्टर केवी प्रजापति ने बेवजह गाली गलौज कर जूतों से मारा है। वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर ने भी मिथलेश शाहू पर गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस दोनों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर ने किस तहर जिला समन्वयक को जूतों से पीटा। अब देखना यह होगा कि डॉक्टर केखिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
पीड़ित ने दी आत्मदाह करने की धमकी
मिथलेश साहू ने बताया कि मैं जिला अस्पताल अनूपपुर में आयुष्मान कार्ड समन्वयक के पद पर पदस्थ हूं। 15 जुलाई को मैंने अपने रिश्तेदार जिनका पैर टूटा है, उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज की रिपोर्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केवी प्रजापति को दिखाने पर डॉक्टर ने कहा कि बार-बार क्यों बताऊं। मिथिलेश ने डॉक्टर से कहा कि मैं आपके पास पहली बार आया हूं। मुझे नहीं पता इस रिपोर्ट में क्या करना है, आप बता दीजिए। इस बात पर डॉक्टर आक्रोशित हो गया और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। वहीं कल जब मैं अपने कार्यालय में था, इसी दौरान वहां डॉ केवी प्रजापति आए और मारपीट करने लगे। पीड़ित मिथलेश साहू ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतवानी भी दी।
वहीं इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर केवी प्रजापति ने भी थाने में जिला समन्वयक के खिलाफ मारपीट कर जातिगत गाली गलौज कर परेशान करने की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।