सिटी टुडे। रेल मंत्रालय ने शनिवार को पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मंत्रालय ने उनकी सभी शक्तियों को तत्काल रूप से उनसे छीन लिया है. अमिताभ बनर्जी पर सरकारी फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा है. दरअसल, अमिताभ बनर्जी के खिलाफ रेलवे को एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनपर विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए. जांच में पाया गया कि 2020 में बनर्जी अपने परिवार के साथ नई दिल्ली के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में चार बेडरूम वाले मकान में शिफ्ट हो गए थे. उनके बाद उन्होंने अपने घर को ही IRFC के ‘गेस्ट हाउस’ में तब्दील कर दिया और लगभग 2 लाख रुपये प्रति माह का किराया वसूलते रहे.