December 23, 2024
Spread the love

News चैनल की प्रताड़ना से आजिज़ आकर हरदोई के अभिनव दिवेदी ने नेटवर्क टेन से नाता तोड़ लिया है. ग्रुप छोड़ने से पहले अभिनव ने आफिशियल ग्रुप पर चैनल को सलाह दी और अपना दर्द भी बयान किया. अभिनव ने लिखा- ‘कुछ विशेष कारणों से नेटवर्क टेन के साथ अपनी इस पारी को विराम दे रहा हूँ इस राय के साथ कि रिपोर्टर की मेहनत को ज्यादा से ज्यादा तवज्जो देने की कोशिश करें , अपने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म्स की रीच को शून्य से कुछ आगे बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाएं और यदि रिपोर्टर को उसका मेहनताना नही दे पा रहे हैं तो ख़बरों के अतिरिक्त उससे कुछ और प्राप्त करने की अपेक्षा भी ना करें। मैं एक रिपोर्टर हूँ सेल्समैन नहीं, इस बात के साथ अपनी पारी को विराम देता हूँ , संस्थान को मेरी शुभकामनाएं.

इस पूरे प्रकरण की सूचना अभिनव ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा- ‘आज टाटा कर ही दिया Network10 को, मेख करे थे कतई , इतना करा दो, उतना होना है, इस समय तक कर दो आदि आदि। मेरे पापा कहते थे कि ‘आब गयी, आदर गया, नैनन गया सनेह, ये तीनों तब ही गए जब ही कहा कुछ देय’। मुझे ये तीनों बहुत प्यारे हैं , सभी को होने चाहिए… सो एक मन की बात लिखते हुए नमस्कार कर लिया हमने।

अब लौझड़ होगी और कायदे से, Khanzarsutra.com पर, वहीं मिलेंगे अब उम्मीदों के साथ, क्षमताओं के साथ …..

ज्ञात हो कि अभिनव पॉलिटिकल बीट के मंझे खिलाड़ी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक खबर एक्सक्लूसिव कई मर्तबा ब्रेक की है. अभी नई पारी का ऐलान अभिनव ने नहीं किया है. उनका अपना डिजिटल मीडिया पोर्टल है, फिलहाल उसे ही वो आगे बढ़ाएंगे, ऐसा अभी उनका कहना है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *