केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे फिलहाल अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के सामने ही यह कह दिया कि वह बीजेपी में आकर फंस गए हैं।
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। नारायण राणे और उनके बेटे किसी न किसी मुद्दे के बहाने ठाकरे परिवार पर निशाना साधते रहते हैं। कुछ दिन पहले राज्य के कोंकण इलाके में नारायण राणे और एक बयान दिया है। जो फिलहाल महाराष्ट्र की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में अंगनेवाड़ी यात्रा में बोल रहे थे। इस दौरान मंच पर खुद महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बैठे हुए थे।
राणे ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप किए जा रहे हैं लेकिन मैं जब तक सह रहा हूं, तब तक ठीक है। एक बार मैंने बोलना शुरू किया तो सब कुछ बाहर आ जाएगा। उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। नारायण राणे ने कहा,’ मैं बीजेपी में आकर फंस गया हूं। यहां पर शांत दिमांग वाले लोग रहते हैं। इसलिए हमको भी वैसा ही दिखाना पड़ता है इसलिए मैं भी शांत हूं’।