सिटी टुडे, शिवपुरी। वाह भाई वाह… हास्य कवियों और नवोदित कलाकारों का यह मंच जिस पर हर रचनाकार अपनी प्रस्तुति देने का इच्छुक रहता है. इसी मंच पर मध्यप्रदेश के छोटे से जिले शिवपुरी की होनहार कवयित्री अंजलि गुप्ता अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं. इसे लेकर न सिर्फ अंजलि और उनका परिवार बल्कि अन्य शहरवासी भी रोमांचित हैं.
शिवपुरी के युवा और युवतियां देशभर में अपने जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. कुछ खेल के मैदान में तो कुछ युवा फिल्मी दुनिया में धाक जमा रहे हैं. वहीं अब शहर की कवयित्री अंजलि जल्द ही टेलीविजन पर अपनी छाप छोड़ती नजर आएंगी. शिवपुरी की अंजलि जल्द ही टीवी शो ‘वाह भाई वाह’ में काव्यपाठ करती हुई दिखेंगी. इस कार्यक्रम का प्रसारण शेमारू टेलीविजन पर 17 फरवरी को रात 9:30 बजे होगा.