17 मई को नगरीय क्षेत्र एवं 18 मई को
ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को होगा मूंग का वितरण
प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो एवं
माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो मूंग मिलेगी
मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग का वितरण किया जाना है। 17 मई को नगरीय क्षेत्रों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को एवं 18 मई को ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि 17 मई 2022 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण एवं नागरिक संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के नगरीय क्षेत्रों के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग के बैग का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार 18 मई को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का हस्तांतरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को मूंग का वितरण किया जायेगा।
03 लाख 11 हजार छात्राओं को मिलेगी नि:शुल्क मूंग
श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलोग्राम एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम मूंग प्रति छात्र के मान से वितरित की जायेगी। मूंग वितरण के इस कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के पालक शिक्षक संघ के सदस्यों, उचित मूल्य की दुकान की सतर्कता समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। नि:शुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 03 लाख 11 हजार 80 छात्र-छात्राओं को मूंग का वितरण किया जाना है। इसमें प्राथमिक शालाओं के 01 लाख 85 हजार 946 एवं माध्यमिक शालाओं के 01 लाख 25 हजार 134 छात्र-छात्रायें लाभांवित होंगें।