राहुल गांधी की संसद सदस्यता क्या गई, चंद घंटों के अंदर ही उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी मिल गया. और राहुल गांधी ने उस नोटिस पर जवाब भी दे दिया कि वो तय समय में अपना बंगला खाली कर देंगे. लेकिन अब भी इस देश में कम के कम सात ऐसे नेता हैं, जिन्हें सांसद के तौर पर बंगला मिला था और फिलहाल वो संसद सदस्य न होने के बावजूद उन्हीं सरकारी बंगलों में रह रहे हैं. इनमें से कुछ तो नेता ऐसे हैं, जिनकी संसद सदस्यता गए चार साल का वक्त बीत गया है फिर भी उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस नहीं भेजा गया है.