December 24, 2024
Spread the love

आपकी साल भर की कमाई पर, कुल कितना इनकम टैक्स लगेगा, इसकी गणना इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से होती है। इसके बाद उसमें Surcharge और Cess को जोड़कर अंतिम टैक्स देनदारी निर्धारित हो जाती है। हर साल नया वित्त वर्ष शुरू होने के पहले, 1 फरवरी को बजट पेश करते समय सरकार आने वाले वित्त वर्ष के लिए नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा करती है। साथ ही Cess और Surcharge के रेट भी घोषित किए जाते हैं। 2022 के बजट में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा की गई थी।

इस लेख में हम जानेंगे कि इनकम टैक्स स्लैब 2022-23 क्या है? इसकी मदद से अपनी आय पर इनकम टैक्स की गणना कैसे कर सकते हैं? What is Income Tax Slab 2022-23 in Hindi. इसके बाद आपके टैक्स पर लगने वाले Surcharge और Cess के बारे में भी जानकारी देंगे।

इनकम टैक्स स्लैब से आपको इस बात की जानकारी मिलती है कि आपकी कितनी आमदनी टैक्स फ्री है और कितनी ज्यादा कमाई होने पर कितना टैक्स चुकाना पड़ेगा। 

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 60 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स स्लैब रेट 2022-23 इस प्रकार है-

नया टैक्स स्लैब 2023-24

आयनई दर
0 से 3 लाखशून्य
3 से 6 लाख5 फीसदी
6 से 9 लाख10 फीसदी टैक्स
9 से 12 लाख15 फीसदी टैक्स
12 से 15 लाख20 फीसदी

बजट 2023 में टैक्स स्लैब में बदलाव को इस तरह समझें

  1. नए टैक्स स्लैब के अनुसार अब तीन लाख तक की आमदनी पर आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
  2. जिन लोगों की आय 3-6 लाख तक सालाना है, उनको अपनी आमदनी पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा.
  3. जिन टैक्सपेयर्स की आय 6-9 लाख रुपये सालाना है, उनको 10 प्रतिशत का टैक्स चुकाना होगा.
  4. जिनकी आमदनी 9-12 लाख रुपये सालाना है, उनको 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा.
  5. 12 से 15 लाख रुपये तक सालाना आय वालों को 20 प्रतिशत की दर से टैक्स देना होगा.
  6. 15 लाख से ऊपर सालाना आमदनी वालों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा.
  7. जिनकी आय 15.5 लाख रुपये तक है उनको 52,000 रुपये का फायदा होगा.
आयनई दरपुरानी दर
2.5 लाख रुपये तकशून्यशून्य
2.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक5 फीसदी5 फीसदी
6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये10 फीसदी20 फीसदी
9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये15 फीसदी20 फीसदी
12 लाख से 15 लाख रुपये20 फीसदी30 फीसदी
15 लाख रुपये से ज्यादा30 फीसदी30 फीसदी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *