केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई जांच एजेंसी के द्वारा गिरफ्तार करवा दिए जाने के बाद अब जल्दी ही संजय सिंह को गिरफ्तार करने की तैयारी साक्ष्य जुटाने के साथ अंतिम रूप को अंजाम देने के लिए हो चुकी है. परंतु महत्वपूर्ण बात शनिवार को लंबे समय के बाद दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य जो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी है रीवा दौरे पर पार्टी हाईकमान गाइडलाइन के विरुद्ध पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिल्ली की आप सरकार की तारीफ करते हुए थके नहीं तथा कहा मोदी सरकार की दमन नीति के कारण दिल्ली सरकार के विरुद्ध अभियान किया जा रहा है परंतु दिल्ली सरकार केजरीवाल के नेतृत्व में बेहतर और अच्छे कार्य कर रही है वह सराहनीय है ऐसा कहकर दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को चुनौती दे दी है बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा तथा पवन खेड़ा ने दिल्ली की आप सरकार की भ्रष्टाचार व कुप्रबंधन के विरुद्ध कई बार पार्टी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से दिल्ली की आप सरकार के विरुद्ध आरोप निरंतर लगाए जाते हैं. ऐसी हालत में दिग्विजय सिंह जैसे कद्दावर जिम्मेदार नेता द्वारा दिल्ली की आप सरकार की तारीफ करते हुए क्लीन चिट देकर अपने ही पार्टी को दो भागों में बांट दिया.
सिटी टुडे से चर्चा करते हुए दिल्ली से कांग्रेस के
एक राष्ट्रीय नेता ने अपना नाम न छापने की शर्त पर दबी जबान से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद को लेकर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बनने के लिए दिग्विजय सिंह जिनका असली नाम अर्जुन सिंह है तथा वह राजनीति की शुरुआत जनसंघ के बैनर से की है हाईकमान की जानकारी में है कि वे ऐसा कर रहे हैं पूर्व में भी वह ममता बनर्जी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश से गोपनीय मीटिंग भी कर चुके हैं.
सच जो भी हो जल्दी ही निकल कर सामने आएगा परंतु दिग्विजय सिंह द्वारा आप सरकार की तारीफ कर कर कांग्रेसी नेताओं को भ्रमित कर दिया है.